Kuldeep Yadav to Thirimanne, no run, a mix-up, Thirimanne works it to the on-side and went a long way down the track for the run. Pant dives well at short mid-wicket but fails to grab it cleanly. That fumble gave time to Thirimanne to go back in his crease.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने 7.1 ओवर्स में 40 रन के स्कोर पर श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया, टीम इंडिया शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, इसी दौरान पारी के 17 वे ओवर कुलदीप यादव की गेंद पर रिषभ पंत ने फिल्डिंग में गलती की, जिससे धोनी पंत पर भड़क उठे।
#WorldCup2019 #INDvsSL #MSDhoni #RishabhPant